दिल्ली से निकला NDTV इलेक्शन कार्निवल (NDTV Election Carnival) का सफर मेरठ और लखनऊ सहित कई शहरों को पार करता अयोध्या पहुंच चुका है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) है और अयोध्या के चौक-चौराहों तक हर जगह राजनीतिक माहौल गरमा गया है. अयोध्या का नाम आता है तो आस्था, भक्ति और संस्कृति से जुड़े शहर की कल्पना साकार हो उठती है. अयोध्या का नाम आता है तो 'राम राज्य' की बात भी आती है और हालिया दौर की राजनीति में 'राम राज्य' की परिकल्पना राजनीति और राजनेताओं को बहुत से संदेश भी दे जाती है. अयोध्या की राम की पैडी पर आयोजित एनडीटीवी के खास कार्यक्रम में भाजपा नेता अवधेश पांडे, कांग्रेस नेता शरद शुक्ला और समाजवादी पार्टी के नेता दान बहादुर शामिल हुए. साथ ही कार्यक्रम में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास भी शामिल हुए. साथ ही कवि ताराचंद तन्हा और कवि शैलेंद्र पांडे मासूम ने अपनी कविताओं से मन मोहा तो स्थानीय कलाकार कीर्ति मिश्रा और अजनीश गुप्ता ने भजनों की प्रस्तति दी.