Manu Bhaker NDTV Yuva Conclave: Star Shooter Manu Bhaker ने किया NDTV Yuva conclave में खुलासा

  • 40:25
  • प्रकाशित: सितम्बर 19, 2024

 

Manu Bhaker NDTV Yuva conclave: पिछले दिनों ओलंपिक में दो पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय स्टार शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) ने NDTV Yuva conclave में खुलासा करते हुए कहा कि करियर में ऐसा भी समय आया, जब उन्हें लगा कि अब कुछ नहीं हो सकता, लेकिन आखिर में दिन की समाप्ति पर ओलंपिक में पदक जीतना एक खूबसूरत अहसास था. युवा थीम आधारित कार्यक्रम ने भाकर ने कई पहलुओं पर एकदम खुलकर अपने विचार सामने रखे, जिसे कार्यक्रम में आए युवाओं सहित सभी ने तालियों के साथ सराहा.

संबंधित वीडियो