Paris Olympics 2024: ' जब 10 लाख में इकलौती मनु की पिस्टल हुई ख़राब..' | Manu Bhaker NDTV Exclusive

  • 10:49
  • प्रकाशित: जुलाई 20, 2024
Manu Bhaker पेरिस जानेवाली भारतीय टीम की सबसे होनहार शूटर में गिनी जाती हैं. हरियाणा की पिस्टल शूटर मनु भाकर ने यूथ ओलिंपिक्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियाड सहित तक़रीबन 20 पदक जीते हैं. बस एक ओलिंपिक के पदक से दूर रह गई हैं लेकिन इस बार पिछले चार साल से वो ना तो किसी बर्थ डे पार्टी में गई हैं ना ही किसी और जश्न में शरीक किया है. उनका निशाना बस शूटिंग का टारगेट नहीं रहा है. उनकी मां कहती हैं कि ओलिंपिक के पदक के लिए मनु इससे ज़्यादा कुछ नहीं कर सकतीं. कहती हैं, "अब नहीं जीता तो ऊपरवाले से भी भरोसा उठ जाएगा."

संबंधित वीडियो