दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने व्यापारियों की चिंता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार दिल्ली में फिर से लॉकडाउन नहीं लगाना चाहती है. उन्होंने कहा कि व्यापारी निश्चिंत रहें. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना को नहीं रोका जा सकते है इसे रोकने के लिए मेडिकल उपायों से ही रोका जा सकता है. बताते चलें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमने कुछ बाजारों को बंद करने का प्रस्ताव LG के पास भेजा है क्योंकि बाजारों में भीड़ रही है और ऐसे में कोरोना के मामले और बढ़ सकते हैं.