Manipur Violence: मणिपुर में फिर से हिंसा भड़क उठी है. दरअसल, जारी हिंसा के खिलाफ महिला प्रदर्शनकारियों ने हाथ में मशाल लेकर रैली निकाली. सैकड़ों महिला प्रदर्शनकारियों ने मशाल लेकर सड़क पर उतरी और राज्य में सुरक्षा की मांग की. इसके बाद से लगातार राज्य में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. 5 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है.