फिल्‍म रिव्‍यू : जानिए कैसी है कंगना रनौत की फिल्‍म 'मणिकर्णिका'

  • 3:45
  • प्रकाशित: जनवरी 25, 2019
ख़ूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी, ये कविता हम सबने पढ़ी और सुनी है. और अब बारी है इससे बड़े परदे पर देखने की क्योंकि रिलीज़ हो चुकी है 'मणिकर्णिका' और रानी लक्ष्मी बाई के किरदार में हैं कंगना रनौत और उनके साथ हैं ज़िशु सेन गुप्ता, डैनी डेंजोंगपा, कुलभूषण खरबंदा, सुरेश ओबेरोई, मोहम्मद जीशान अयुब, अतुल कुलकर्नी और अंकिता लोखंडे. फ़िल्म का निर्देशन किया है कृश और कंगना रनौत ने, फ़िल्म की कहानी और स्क्रीनप्‍ले लिखा है के वी विजयेंद्र प्रसाद ने और ये वही राइटर हैं जिन्होंने बाहुबली लिखी थी. इस फ़िल्म के डाइयलॉग्स लिखे हैं प्रसून जोशी ने. फ़िल्म में संगीत है शंकर एहसान लॉय का और बैकग्राउंड स्कोर है संचित बलहारा का.

संबंधित वीडियो