गुजरात में अब आखिरी दौर के चुनाव के लिए तमाम दिग्गज ताल ठोक रहे हैं. बनासकांठा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. कहा कि बाढ़ के समय कांग्रेस के विधायक बेंगलुरु में आराम फरमा रहे थे. साथ ही पीएम ने मणिशंकर अय्यर को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि वे पाकिस्तान में कह रहे थे कि जबतक हम मोदी को रास्ते से नहीं हटाएंगे तबतक दोनों देशों में संबंध अच्छे नहीं होंगे. पीएम ने तंज किया कि क्या वो मेरी सुपारी देने के लिए पाकिस्तान गए थे. वहीं राहुल गांधी ने छोटा उदयपुर में मणिशंकर के बयान से पल्ला झाड़ा और कहा कि ऐसी भाषा कांग्रेस की संस्कृति नहीं है.