ममता बनर्जी की निगाह दिल्ली की गद्दी पर

2019 के आम चुनाव से ठीक एक साल पहले आए ताज़ा उपचुनावों के नतीजे मोदी सरकार के लिए चिंता की वजह बन जाने चाहिए.ये नतीजे दिखा रहे हैं कि मोदी सरकार के ख़िलाफ़ एक लहर तो है लेकिन क्या विपक्ष एकजुट होकर उस लहर की सवारी गांठ पाएगा.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इसकी पूरी उम्मीद है.ममता क्षेत्रीय पार्टियों का मोर्चा बनाने में बढ़चढ़कर भूमिका निभा रही हैं.उनका मानना है कि दिल्ली का रास्ता उत्तरप्रदेश से होकर ही जाएगा और मोदी सरकार के अंत की शुरुआत हो चुकी है.वैसे पश्चिम बंगाल में भी ममता बनर्जी बीजेपी के उभार को थामे हुए हैं.राज्य में हुए महेशतला विधानसभा उपचुनाव में उनकी पार्टी ने ज़ोरदार जीत हासिल की.

संबंधित वीडियो