Ramzan के पवित्र महीने में ज़कात यानी दान का विशेष महत्व होता है... लेकिन ऐसी खबर आई है कि ज़कात के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया जा रहा है...खासकर महाराष्ट्र में फर्जी मौलानाओं और फर्जी मदरसों के जरिये बड़े पैमाने पर ये धोखाधड़ी हो रही है...ज़कात के नाम पर पैसे वसूले जाते हैं...और ये पैसा वास्तव में कहां जाता है, इसका कोई हिसाब नहीं पता चल पाता.