मालेगांव धमाका : फिर बढ़ी तारीख, अब 3 अक्टूबर दर्ज होंगे आरोपियों के बयान

  • 3:34
  • प्रकाशित: सितम्बर 26, 2023
15 साल पुराने, 2008 के मालेगांव बम विस्फोट मुकदमे में तारीखों का दौर जारी है. 25 सितंबर से सीआरपीसी 313 के तहत आरोपियों का बयान दर्ज होना था. लेकिन 7 में से एक आरोपी के नहीं आने पर अदालत ने अब अगली तारीख 3 अक्टूबर तय की है. साथ ही कोर्ट ने तारीख़ पर न आने वाले आरोपी सुधाकर धर द्विवेदी के खिलाफ 5 हजार रुपए का जमानती वारंट भी जारी किया है. 

संबंधित वीडियो