महाराष्ट्र में परली के हेलंब गांव के लोगों के लिए पानी का मतलब लंबा संघर्ष है। यहां पानी के लिए गंदे पानी की बावड़ी या फिर 60 फुट गहरा एक कुंआ है। जहां बूंद-बूंद रिसता हुआ पानी जमा होता है। पानी के लिए लोगों को नीचे कुएं में उतरना पड़ता है और एक घड़े पानी के लिए घंटों इंतज़ार करना पड़ता है।