NDTV पर ‘डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कैंपेन’ (Dettol Banega Swasth India campaign) में दत्तात्रेय सावंत ने कहा, “जब हमारे महाराष्ट्र में 15 अप्रैल से लॉकडाउन शुरू हो गया, तब मैंने सोचा कि मुंबई की हालत खराब है. सब जगह कंडीशन बहुत विकट थी, इसलिए मैंने सोचा कि ऑनलाइन-ऑफलाइन बंद है. अब मैं क्या करूं, कि रिक्शा में धंधा भी नहीं है. लेकिन जिन लोगों को सामने देख रहा था, उनके साथ बहुत दिक्कत थी. उनको अस्पताल जाने के लिए बहुत दिक्कत हो रही थी. समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पार रही थी. कोई-कोई प्राइवेट गाड़ी वाला जाता था.”