Maharashtra Politics: बालासाहेब जैसे दिखते थे, वो वैसे दिखते हैं. बालासाहेब जैसे बोलते थे, वो वैसे बोलते हैं. बालासाहेब जितने आक्रामक थे, वो उतने आक्रामक हैं. बालासाहेब जैसे कार्टून बनाते थे, वो वैसे कार्टून बनाते हैं. बालासाहेब भी ठाकरे थे और वो भी ठाकरे हैं. बालासाहेब के साथ इतनी समानता रखने वाले शख्स का नाम है राज ठाकरे. सभी यही मान रहे थे कि बालासाहेब के सियासी वारिस राज ठाकरे ही होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और राज ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ अपनी सियासी पारी को नई दिशा दी. हालांकि आज करीब 20 साल बाद राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ एक मंच पर आए. उद्धव ठाकरे ने मंच से एलान किया है कि साथ आए हैं और साथ ही रहेंगे. दोनों भाइयों का साथ आना कई कारणों से दोनों के लिए ही बेहद जरूरी भी है.