Kanwar Yatra Dhaba Controversy: कांवड़ यात्रा के दौरान चल रहे 'पहचान अभियान' में एक और बड़ा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। उत्तराखंड बॉर्डर पर जब पहचान अभियान चला रहे यशवीर महाराज को रोका गया, तो वे पास के 'गुप्ता जी चाट भंडार' पर रुक गए। लेकिन जब उन्होंने चाट के पैसे देने के लिए दुकान पर लगे बारकोड को स्कैन किया, तो सबके होश उड़ गए। पेमेंट 'गुप्ता जी' को नहीं, बल्कि किसी 'गुलफाम' नाम के व्यक्ति को जा रही थी। इस खुलासे के बाद मामला गरमा गया और मौके पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने गुलफाम को हिरासत में ले लिया है। वहीं, दुकान के मालिक का कहना है कि उन्होंने गुलफाम को दुकान किराए पर दी थी।