ऐसे समय में जब पहचान को लेकर बहस तेज है, असम से आई एक तस्वीर ने इंसानियत और भाईचारे की मिसाल कायम की है। असम के डिब्रूगढ़ में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी सहमति से 128 साल पुरानी एक मस्जिद को खुद ही ढहा दिया। वजह जानकर आप भी उनके इस कदम की तारीफ करेंगे। उन्होंने यह बड़ा फैसला इसलिए लिया ताकि शहर को बाढ़ से बचाने के लिए एक जरूरी नाले का निर्माण हो सके। यह त्याग और दूरदर्शिता का एक अद्भुत उदाहरण है।