आगरा में कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में एक महिला के साथ रेप का कथित मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि एक अधिवक्ता ने मदद करने के बहाने उसे फंसाया और फिर कई बार रेप किया. इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि अधिवक्ता उसके साथ मारपीट करता था और धमकी भी देता था. महिला ने अधिवक्ता पर जबरन नमाज पढ़वाने और रोजा रखने का दबाव बनाने जैसे आरोप भी लगाए हैं. महिला ने बताया कि एक पारिवारिक विवाद के चलते आगरा के दीवानी कोर्ट गई थी, वहीं अधिवक्ता से मुलाकात हुई थी.