महाराष्ट्र के एक कॉलेज में एक छात्र का शिक्षा मंत्री से सवाल करना उस के लिए महंगा साबित हुआ. अमरावती में जब एक छात्र ने ज़रूरतमंद छात्रों की फीस माफ करने को लेकर सवाल पूछा तो छात्रों के मुताबिक शिक्षा मंत्री ने उनसे कह डाला कि पैसे नहीं है तो काम करो, पढ़ाई नहीं।. छात्रों का दावा है कि उन्होंने ये बयान फोन पर रिकॉर्ड किया लेकिन मंत्री के कहने पर पुलिस वालों ने उन्हें पकड़ लिया और उनका फोन ज़ब्त कर डेटा डीलीट कर डाला. अब इस मामले में राजनीती शुरू हो गई है.