अलग-अलग राज्यों में सूखे और पानी का संकट दूसरी मोदी सरकार के पहले बजट के लिए भी एक चुनौती है. महाराष्ट्र से राज्य सभा सांसद माजिद मेमन ने मांग की है कि वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण अपने बजट में सूखे और पानी के संकट से जूझ रहे महाराष्ट्र को विशेष पैकेज दें. वहीं आंध प्रदेश के बड़े जलाशयों में इस बार औसत से 84 फीसदी कम पानी है और राज्य सरकार ने वित्त मंत्री से इसे विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है. हालांकि सोमवार को ही वित्त मंत्री साफ़ कर चुकी हैं कि किसी राज्य को विशेष राज्य का दर्ज़ा देने का कोई प्रस्ताव नहीं है.