Maharashtra Fake Encounter: महाराष्ट्र में पुलिस एनकाउंटर्स फिर एक बार सुर्खियों में है। बदलापुर में पिछले साल एक नाबालिग बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी अक्षय शिंदे को नवी मुंबई पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच में एनकाउंटर में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को फर्जी एनकाउंटर का दोषी पाया गया। अब उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा चलेगा। बच्ची के यौन उत्पीड़न ने राजनीतिक मुद्दे का रूप ले लिया था। जब एनकाउंटर में आरोपी मारा गया, तो सत्ताधारी पार्टियों ने इस घटना का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की। गृह मंत्रालय के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस की रिवॉल्वर लिए हुए तस्वीर वाले बैनर जगह-जगह लगाए गए। सरकारें एनकाउंटर की अघोषित नीति का पहले भी इस्तेमाल करती रही हैं, जो कई बार दोधारी तलवार साबित होती है।