पुणे की हिंसा से नाराज दलित समाज का महाराष्ट्र बंद सफल रहा. मुंबई में भी बंद का असर रहा खासकर के पूर्वी मुंबई का इलाका पूरी तरह से बंद रहा. छिटपुट पत्थरबाजी की घटनाओं को छोड़ दें तो बंद शांति पूर्ण रहा लेकिन जनता बेहाल रही. हालांकि फिर धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई. इस बंद का एलान करने वाले प्रकाश अंबेडकर भी पूरा दिन गुज़रने के बाद सामने आए और बंद वापस लेने की बात कही, लेकिन तब तक हिंसा और लोगो की परेशानी की खबरे आती रही. बंद दलितों पर हुई हिंसा के विरोध में किया गया था.