महाराष्ट्र (Maharashtra) में जल्दी ही चुनाव का बिगुल बजने वाला है. मुंबई (Mumbai) से लेकर दिल्ली (Delhi) तक सियासत गर्म है. शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) दिल्ली आ गए हैं. इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान उद्धव ठाकरे अहम बैठकें करेंगे. इसमें I.N.D.I.A ब्लॉक के अहम नेताओं की बैठकें भी होंगी. बुधवार शाम साढ़े पांच बजे उद्धव राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से मुलाक़ात करेंगे। इससे पहले मंगलवार कोे दिल्ली में इंडिया ब्लॉक (I.N.D.I.A Bloc) की बैठक हुई। कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला और एनसीपी शरद पवार गुट के जितेंद्र आव्हाड ने उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात की। इस बैठक में आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। उद्धव के दिल्ली दौरे पर देखिए ये रिपोर्ट.