Mahakumbh Jam Update: 3 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करोड़ों लोग डुबकी लगा चुके हैं. अब महाकुंभ के सिर्फ 16 दिन बचे हैं. इस बीच लोगों के प्रयागराज पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. सभी की ये सोच है कि 144 साल बाद बने इस महासंयोग के दौरान हम भी महाकुंभ में स्नान कर लें. इसीलिए भारी भीड़ प्रयागराज पहुंच रही है. 27 दिनों में 43 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है. 7 फरवरी को शुक्रवार से लेकर 9 फरवरी को रविवार तक प्रयागराज में जाम से बुरा हाल रहा.आज भी हालात खराब हैं. यूपी हो या एमपी प्रयागराज से लगे बॉर्डरों पर 2 या 4 घंटे नहीं बल्कि पिछले 70 से ज्यादा घंटों से लोग जाम से जूझ रहे हैं.