Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी के अवसर पर कल महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान होने जा रहा है. कल के अमृत स्नान के लिए मेला क्षेत्र में लागू नियमों में कई बदलाव कर दिए गए हैं अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. आने-जाने के रास्ते अलग करने के साथ ही मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. आपको बता दें कि 13 जनवरी से अब तक संगम में 33 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं.