Mahakumbh 2025 Prayagraj: मंदिर मार्ग के बाद चलते हैं महाकुंभ जहां 45 दिनों में करीब 40 करोड़ से ज़्यादा लोग पहुंचने वाले हैं. मेले में इस बार सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जा रहे हैं. सीसीटीवी और ड्रोन की खरीद पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ फिर एक बार प्रयागराज पहुंचे. योगी ने कहा कि ये मौका है हमें बेहतरीन मेजबानी का उदाहरण पेश करना है.