Mahakumbh 2025: 27 जनवरी को कुंभ मेला क्षेत्र में धर्म संसद का आयोजन हो रहा है. क्या तैयारियां हैं इसकी और संत समाज का इस पर क्या कहना है. इन सब सवालों के जवाब के लिए हमारे सहयोगी पल्लव मिश्रा ने श्री पंचायती आनंद अखाड़ा के स्वामी बालकानंद गिरी से बात की.