PM Modi on Maha Kumbh In Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने सबसे पहले महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए लोगों को आभार जताया. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि गंगा जी को धरती पर लाने के लिए भगीरथ का प्रयास लगा था. वैसा ही प्रयास हमने इस बार महाकुंभ में भी देखा. पूरे विश्व ने जब महाकुंभ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए. सबके प्रयास का यही साक्षात स्वरूप है. ये जनता जनार्दन का, जनता जनार्दन के संकल्पों के लिए, जनता जनार्दन के संकल्पों से प्रेरित महाकुंभ था.