Mahakumbh 2025: जहां चाह है वहां राह है और इस बात को सही साबित किया है गाजियाबाद के उमेश पंत ने. पैसे से होम्योपैथिक डॉक्टर उमेश पंत अपनी बेटी उमंग के साथ गाजियाबाद से प्रयागराज के महाकुंभ में साइकिल से पहुंचे हैं. उमेश ने कहा कि साइकिल चलाने से न सिर्फ शरीर निरोग्य रहता है बल्कि मानसिक शांति के साथ लोगों को जाम से भी निजात मिल जाती है. देखिये पल्लव मिश्रा की रिपोर्ट