Maha Kumbh 2025: महिला संतों का रहस्य लोक, महिला संन्यासी को दी जाती है दीक्षा

  • 14:12
  • प्रकाशित: दिसम्बर 20, 2024

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ का सबसे बड़ा आकर्षण यहां आने वाले साधु संत और नागा बाबा है. गंगा यमुना और सरस्वती के किनारे लगने वाले इस महापर्व में करोड़ों श्रद्धालु संन्यासी त्याग दिगंबर की सनातन परंपरा से जुड़ते हैं उसे जानने का अवसर मिलता है. लेकिन इस महाकुंभ की एक और विशेषता है यहां महिला संन्यासी को दीक्षा दी जाती है. उन्हें संन्यास लेने के लिए पवित्र संगम पर 108 बार डुबकी लगा कर दीक्षा दी जाती है. महिलाओं को संन्यास परंपरा से जोड़ने का अधिकार महज जूना अखाड़े को है.

संबंधित वीडियो