Maha Kumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ में लाखों साधु-संतों के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज भी पहुंच रहे हैं. हजारों विदेशी मेहमान भी ऐतिहासिक महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं. इनमें से एक लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी हैं. लॉरेन पॉवेल जॉब्स एप्पल के सह-संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ में कल्पवास के लिए आ रही हैं. ये महाकुंभ के प्रति गहरी आस्था ही है, जिसके चलते अरबों रुपये की संपत्ति की मालकिन प्रयागराज में कल्पवास के दौरान एकदम सादा जीवन बिताएंगी.