Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चल रहा कुंभ अब समापन की ओर है। 26 तारीख को महाकुंभ का अंतिम दिन है. महाकुंभ में अब तक 63 करोड़ से ज्यादा लोग पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. अब महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में स्नान के लिए लोग पहुंच रहे हैं. अनुमान जताया जा रहा है कि महाशिवरात्री के मौके पर ढाई से तीन करोड़ लोग संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे. इसके लिए प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं. इस बीच आज महाकुंभ में दो नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की भी कोशिश होगी. दस हजार लोग गंगा पंडाल में एक साथ हैंड प्रिंटिंग के लिए जुटेंगे. इसके अलावा एक साथ ढाई हजार शटल बस चलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी भी है.