Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ को लेकर अखाड़ों के साधु-संतों का संगम की रेती पर पहुँचने का सिलसिला जारी है। आज शैव संप्रदाय से जुड़े दशनाम नागा सन्यासी श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने भव्य तरीके से अपने लाव लश्कर के साथ मेला क्षेत्र में छावनी प्रवेश किया। महानिर्वाणी अखाड़े ने सात किलोमीटर लंबी शोभा यात्रा के जरिए छावनी प्रवेश का कार्यक्रम अल्लापुर स्थित बाघम्बरी गद्दी स्थित अपने आश्रम से धूमधाम से शुरू किया। इस दौरान इस अखाड़े से जुड़े नागा सन्यासियों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अपना युद्ध कौशल भी दिखाया।