Maha Kumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज प्रयागराज (Prayagraj) में कुंभनगरी का दौरा करेंगे। इस दौरान वह सिक्स लेन पुल पर बने स्टील ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। वह करीब तीन घंटे तक महाकुंभ से जुड़े कार्यों का जायजा लेंगे। इस दौरान वह कुछ अखाड़ों में भी जा सकते हैं। साथ ही साधु संतों और अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं। वह दोपहर तीन बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे.