मध्य प्रदेश के मंदसौर में 7 साल की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। शहर के आसपास के इलाके बंद हैं। कई स्थानों पर बंद का आह्वान किया गया है। मंदसौर में कल के बाद आज भी लोग सड़क पर उतरे हैं। बलात्कार के बाद बच्ची का गला रेतकर हत्या की भी कोशिश की गई। बच्ची के साथ काफी हैवानियत की गई थी उसके शरीर पर जगह-जगह दांत काटने के निशान हैं। फिलहाल बच्ची का इलाज इंदौर में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया था।