लखनऊ में बच्चों ने एक नया इतिहास बनाया है. यहां चार दिनों के साइंस फेस्टिवल में 3540 स्कूली बच्चों ने एक साथ केले का डीएनए निकाल कर यह इतिहास बनाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड के अमेरिका के बच्चों के नाम था. सुनिए, बच्चों की उपलब्धि पर क्या कहते हैं केंद्रीय विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भविष्य के अंदर बच्चों को और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. टीचर्स और बच्चों को केंद्रीय मंत्री ने बधाई दी.