लोकसभा 2024 के चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है और अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. नरेंद्र मोदी पीएम बनने की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं और एनडीए की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया है. लेकिन इस बार बीजेपी को अपने बूते बहुमत नहीं मिला है लिहाजा सरकार बनाने और चलाने में सहयोगी दलों की भूमिका बढ़ गई है. इनमें भी अहम भूमिका बीजेपी के दो पार्टनर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की है। तो इस बार की एनडीए सरकार में नीतीश और नायडू वाला ये नीना फेक्टर काफी अहम हो गया है. नीतीश और नायडू दोनों ने हे मोदी सरकार को बिना शर्त समर्थन देने का वादा किया है पर सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही है की दोनों हे नेता अपने दलों के लिए विशेष मांग रख रहे हैं.