Lok Sabha Election: चुनावों के मौसम में बढ़ती गर्मी, Summer का असर पहले दौर के Voting पर भी

  • 8:34
  • प्रकाशित: अप्रैल 22, 2024
Lok Sabha Elections 2024: चुनाव के का मौसम चल रहा है और तेज गर्मी और लू को लेकर चुनाव आयोग चिंतित है और चुनाव आयोग ने सभी संबंधित पक्ष जो है उनके साथ बैठक भी बुलाई जिसमें लू के जोखिम को कम करने पर चर्चा की गई है । 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान जो है वो होने जा रहा है । बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना में लू को लेकर Alert जारी किया गया है । तो ऐसे में कहीं ना कहीं ये तनाव दे रहा है की आखिर जो कम मतदान हुआ है जो Voting Percentage कम आया है उसको लेकर भी चुनाव आयोग चिंतित है । 

संबंधित वीडियो