Weather Update: राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ती ही जा रही है। कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.4 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग ने कल और परसों अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने की आशंका जताई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले छह दिनों तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में लू चलने की भी आशंका जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं।