Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय हॉकी टीम आज देश लौटी है। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में बड़ी संख्या में फैंस मौजूद रहे। पेरिस ओलंपिक में भारत ने हॉकी में 52 साल बाद लगातार दूसरी बार पदक जीता. इससे पहले भारत ने 1968 और 1972 के ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीते थे. ब्रांज मेडल मैच में भारत ने स्पेन को 2-1 से हराया. दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए. भारत की ये जीत पूरी टीम की सामूहिक जीत है. लेकिन ये जीत सबसे ख़ास रही गोलकीपर पीआर श्रीजेश के लिए जो अपना आख़िरी मैच खेल रहे थे. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान Harmanpreet Singh ने इस बात की ख़ुशी जताई की उनकी टीम ने देश के लिए Paris Olympics 2024 में मैडल जीता।