Hottest Year: 2024 में पार हुआ तापमान का 'लाल निशान', Report ने बढा़ई Tension

  • 4:50
  • प्रकाशित: जनवरी 10, 2025

Hottest Year 2024: ग्लोबल वॉर्मिंग पूरी दुनिया के लिए बड़ी चिंता है. वैज्ञानिक बार बार चेताते हैं कि बढ़ते तापमान पर कंट्रोल ज़रूरी है लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है. यूरोपीय यूनियन की कॉपरनिकस क्लाइमेट सर्विस की रिपोर्ट तो कम से कम यही बताती है. इस रिपोर्ट में चिंता बढ़ाने वाली बात सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक 2024 अब तक का सबसे  गर्म साल रहा है. 2024 में तापमान को लेकर जो 1.5 डिग्री की लक्ष्मण थी वो भी पार हो गई है.