Lok Sabha Election: बंद हुई Akash Anand की रैलियां और बदलते BSP के उम्मीदवार, क्या है Game Plan?

Lok Sabha Election 2024: देश में Dalit पॉलिटिक्स की निशानी रही #BSP पार्टी इस बार चुनावों में लड़ती हुई नज़र नहीं आ रही है. उत्तर प्रदेश में BSP आखिरी समय तक अपने उम्मीदवार बदल रही है. अब AkashAnand की रैलियां नहीं हो रही है. इसको लेकर कई सवाल सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे है. आज Election Cafe में बीएसपी के सिकुड़ते वोट शेयर और पार्टी के भविष्य पर चर्चा हुई.

संबंधित वीडियो