लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 95 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. ये सीटें 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की हैं. इस चरण में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा (HD Deve Gowda), केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह और द्रमुक नेता डी राजा सहित अन्य प्रमुख नेता चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं.