राजस्थान में कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद संकट में दिख रही है. पार्टी बंटी हुई दिख रही है. जहां सीएम अशोक गहलोत ने दो दिन दिल्ली में बिताया वहीं सचिन पायलट गांव का दौरा कर रहे हैं. राजस्थान के सबसे पिछड़े ज़िलों के दो दिन के दौरे पर रहे पायलट ने सरकारी गेस्ट हाउस के बजाय जालोर के कसेला गांव के झोपड़ी में रहना पसंद किया. लोगों से मिलने के अलावा उन्होंने अपने विभाग पंचायती राज के काम की समीक्षा भी की. हाल ही में हुई लोकसभा की हार के बाद राजस्थान कांग्रेस नेतृत्व में खींचतान शुरू हो गयी थी और पायलट का कहना है कि ज़रूरी है कि कांग्रेस पार्टी के नेता वापस लोगों से संपर्क साधें.