Arvind Kejriwal की सेहत को लेकर LG के प्रधान सचिव की चिट्ठी, जान बूझकर कम खाने का आरोप

  • 2:55
  • प्रकाशित: जुलाई 20, 2024

Delhi CM Arvind Kejriwal के स्वास्थ्य को लेकर दिल्ली LG के प्रधान सचिव ने दावा किया है की दिल्ली के मुख्यमंत्री jail में तय diet chart का पालन नहीं कर रहे हैं. उपराज्यपाल VK सक्सेना के प्रधान सचिव ने दिल्ली के मुख्य सचिव को ये letter लिखा है चिट्ठी में उन्होंने आरोप लगाया है की CM केजरीवाल जान बूझकर कम खाना खा रहे हैं. इसके बाद AAP ने भी इस दावे पर पलटवार किया है.

संबंधित वीडियो