Delhi Election Results 2025: देश की राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी हुई है. सुषमा स्वराज और साहिब सिंह वर्मा के दौर में सत्ता से बेदखल हुई बीजेपी दूसरे जनरेशन बांसुरी स्वराज और प्रवेश वर्मा के दौर में सत्ता में वापस आयी है. इस दौरान यमुना में काफी पानी बह चुकी है और साथ ही दिल्ली की हवा और पानी और भी अधिक प्रदूषित हो चुकी है. शीला दीक्षित और अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल में कई ऐसे कार्य हुए जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई. अब जिम्मेदारी बीजेपी के हाथों में आयी है. आइए जानते हैं कि डबल इंजन की सरकार की दिल्ली में एंट्री के बाद क्या कुछ बदल सकता है.