NDTV Election Cafe: कुछ घंटे बाद दिल्ली की तस्वीर साफ हो जाएगी । लेकिन सियासत उफान पर है । AAP का आरोप है कि उसके 16 विधायकों को तोड़ने के लिए फोन आए हैं । उनको 15-15 करोड़ रुपए की पेशकश की गई है । बीजेपी ने इसकी शिकायत एलजी विनय सक्सेना से की । उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो को जांच के आदेश दिए । ACB मामले की जांच के लिए केजरीवाल के घर पहुंची । मगर ACB को घर में घुसने की इजाजत नहीं दी गई । जहां एक्जिट पोल के आंकड़ों के बाद बीजेपी नेता उत्साहित नजर आ रहे हैं वहीं AAP का दावा है कि एक्जिट पोल के आंकड़े गलत साबित होंगे । आज जारी सीएसडीएस के आंकड़ों में भी बीजेपी को 46 फीसदी वोट मिल सकते हैं वहीं AAP को 41 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है । Axis My India और Today’s Chankya के एक्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी 50 से ज्यादा सीटें जीत सकती हैं । क्या ये एक्जिट पोल सही साबित होंगे या तस्वीर पलट भी सकती है ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा