Delhi Assembly Elections: दिल्ली के चुनावी दंगल में बीते 2 दिनों से सियासी चिट्ठियां उड़ रही हैं...एक चिट्ठी आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को लिखी तो उसकी जवाबी चिट्ठी लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा डाकघर पहुंच गए और केजरीवाल को नए साल में पांच संकल्प लेने की नसीहत दे डाली... चिट्ठियों की इस जंग में एक चिट्ठी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की भी है जो उन्होंने एलजी को लिखी है... इसमें उन्होंने कुछ मंदिरों और बौद्ध धर्मस्थलों को तोड़ने का आदेश देने का आरोप लगाया है...हालांकि आतिशी के आरोप को उपराज्यपाल ने सीधे तौर पर खारिज कर दिया...