Donald Trump Shahbaz Sharif Meeting: गाजा पीस समिट 2025: मिस्र के शर्म अल शेख में डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में इजरायल-हमास सीजफायर पर मुहर लगी! ट्रंप ने गाजा पीस प्लान को फाइनलाइज किया, जहां हमास ने 20 बंधकों को रिहा किया और 2000 फिलिस्तीनी कैदियों का आदान-प्रदान हुआ। दुनिया के 30+ देशों के नेता शामिल, लेकिन pm मोदी ने इनविटेशन ठुकरा दिया और mos किर्ति वर्धन सिंह को भेजा। पाकिस्तान के pm शहबाज शरीफ ने ट्रंप की खूब तारीफ की, नोबेल पीस प्राइज के लिए नामित किया और कहा, "ट्रंप ने भारत-पाक युद्ध रोका, गाजा में शांति लाई - वो शांति दूत हैं!"