Lawrence Bishnoi Gang: भारत से लेकर कनाडा तक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की दहशत बढ़ती ही जा रही है...कनाडा में मशहूर पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग के मामले में कनाडा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है...कनाडा पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम अभिजीत किंगरा है जिसे ओंटारियो से गिरफ्तार किया गया...इसी मामले में कनाडा पुलिस एक और आरोपी विक्रम शर्मा की तलाश कर रही है...कनाडा पुलिस के मुताबिक विक्रम शर्मा फिलहाल भारत में है...कनाडा के कोलवुड में एपी ढिल्लों के घर पर 2 सितंबर को फायरिंग हुई थी...शूटर ने घर पर 11 राउंड फायरिंग की थी...साथ ही उनके घर पर खड़ी दो गाड़ियों में आग लगा दी गई थी...इसकी जिम्मेदारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली थी...सवाल है कि एपी ढिल्लों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर क्यों आए?