कुपवाड़ा : शारदा मंदिर में 75 साल बाद हुई दिवाली पूजा, आजादी के बाद पहली बार देखने को मिला जश्न

  • 5:00
  • प्रकाशित: नवम्बर 13, 2023
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टीटवाल में मौजूद शारदा मंदिर में दिवाली के मौके पर पूजा अर्चना की गई. शारदा मंदिर एलओसी से सटा हुआ है. 'सेव शारदा कमिटी' के फाउंडर और प्रमुख रविंद्र पंडिता ने बताया कि यहां पर 75 साल में पहली बार दिवाली पर पूजा हो रही है. यह बहुत खुशी की बात है कि 75 साल बाद लोगों को यह एक बार फिर देखने को मिला. 1947 से पहले यहां इसी मंदिर और गुरुद्वारे में दिवाली मनाई जाती थी. ठीक 75 साल बाद ऐसा दोबारा हो रहा है.

संबंधित वीडियो