राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से शुक्रवार को बजट सत्र की शुरुआत हुई. इस दौरान दोनों सदनों को राष्ट्रपति ने संबोधित किया. राष्ट्रपति ने इस दौरान सरकार की तमाम योजनाओं से लेकर CAA पर भी विचार रखे. उन्होंने इसे राष्ट्रनिर्माताओं की इच्छा बताया. इस पर राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति इस बारे में न बोलते तो अच्छा था. उनके बोलने से टकराव की स्थिति पैदा होती है.